Search
Close this search box.

ऑस्ट्रेलिया को पटखनी देने के लिए हरमन सेना है तैयार, जानें कहां देख सकेंगे सेमीफाइनल का महामुकाबला

Indian Women Team - India TV Hindi
Image Source : GETTY
Indian Women Team

महिला टी20 वर्ल्ड कप 2023 का रोमांच अपने आखिरी चरण में पहुंच चुका है। कल (22 जनवरी को) भारतीय महिला टीम का सामना ऑस्ट्रेलिया से होगा। इससे पहले दोनों टीमें टी20 वर्ल्ड कप 2020 के फाइनल में भिड़ चुकी हैं। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अपने ग्रुप में टॉप करते हुए सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई किया। वहीं, टीम इंडिया ने ग्रुप स्टेज में चार में तीन मुकाबले जीते और एक में उसे हार का सामना करना पड़ा। दोनों ही टीमों के पास स्टार खिलाड़ियों की फौज है। दोनों टीमों के बीच खेले जाने वाले इस मैच से पहले आइए जानें इस मैच से जुड़े सभी सवालों के जवाब के बारे में। 

भारतीय महिला टीम और ऑस्ट्रेलिया महिला टीम के बीच सेमीफाइनल मुकाबला कब खेला जाएगा? 

भारतीय महिला टीम बनाम ऑस्ट्रेलिया महिला टीम के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2023 में सेमीफाइनल मैच 23 फरवरी को खेला जाएगा। 

भारतीय महिला टीम और ऑस्ट्रेलिया महिला टीम के बीच सेमीफाइनल मैच कहां खेला जाएगा? 

भारतीय महिला टीम बनाम ऑस्ट्रेलिया महिला टीम के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2023 में सेमीफाइनल मैच न्यूलैंड्स, केपटाउन में खेला जाएगा। 

भारतीय महिला टीम और ऑस्ट्रेलिया महिला टीम के बीच मैच कब शुरू होगा? 

भारतीय महिला टीम बनाम ऑस्ट्रेलिया महिला टीम के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2023 में सेमीफाइनल मैच शाम 6:30 बजे (आईएसटी) से शुरू होगा। वहीं इस मैच का टॉस शाम 6 बजे होगा।

टीवी पर भारत महिला और ऑस्ट्रेलिया महिला मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देख सकते हैं?

भारतीय महिला टीम बनाम ऑस्ट्रेलिया महिला टीम के बीच सेमीफाइनल का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा।

भारत महिला और ऑस्ट्रेलिया महिला मैच की लाइव स्ट्रीमिंग ऑनलाइन कहां देख सकते हैं?

भारतीय महिला टीम बनाम ऑस्ट्रेलिया महिला टीम के बीच सेमीफाइनल की लाइव स्ट्रीमिंग Disney+Hotstar ऐप पर की जाएगी

वर्ल्ड कप के लिए दोनों टीमों के स्क्वॉड

भारत: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, शैफाली वर्मा, राजेश्वरी गायकवाड़, शिखा पांडे, यस्तिका भाटिया, ऋचा घोष, जेमिमा रोड्रिग्स, हरलीन देओल, दीप्ति शर्मा, देविका वैद्य, राधा यादव, रेणुका ठाकुर, अंजलि सरवानी, पूजा वस्त्राकर।

टीम: मेग लैनिंग (कप्तान), एलिसा हीली (उपकप्तान), डार्सी ब्राउन, एशलीग गार्डनर, किम गर्थ, हीथर ग्राहम, ग्रेस हैरिस, जेस जोनासेन, अलाना किंग, ताहलिया मैकग्राथ, बेथ मूनी, एलिसे पेरी, मेगन शुट्ट, एनाबेल सदरलैंड, जॉर्जिया वेयरहैम।

Latest Cricket News

Source link

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer