Search
Close this search box.

Drug Addiction young man committed suicide demanding money to family for drugs left suicide note

इंदौर. इंदौर शहर में नशे का कारोबार दिन ब दिन बढ़ता ही जा रहा है. यहां आये दिन नशे की हालत में युवा सुसाइड भी कर रहे हैं. इन्दौर के मल्हारगंज थाना क्षेत्र में रहने वाले एक युवक को नशा तस्कर पैसों के लिए परेशान कर रहा था. युवक ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली.

मामला इंदौर के मल्हारगंज थाना इलाके के इंद्रानगर का है. यहां कलर पेंटिंग का काम करने वाले राहुल नाम के युवक ने सुसाइड कर लिया. मृतक के परिवार वालों का आरोप है कि इलाके का ही रहने वाला चेतन नाम का युवक राहुल को नशे वाला पावडर देता था. उसने राहुल को बार-बार नशा करवाकर उसे नशे की आदत डाल दी थी. इसके बदले वह राहुल से पैसे लेता था. घटना वाले दिन भी राहुल नशे की हालत में घर पहुंचा था. वह घरवालों से कह रहा था कि चेतन को पैसे देना है. चेतन घर पर पैसे मांगने आने वाला है.

युवक ने छोड़ा सुसाइड नोट
मृतक राहुल अपने घरवालों से पैसे की डिमांड कर रहा था, लेकिन घरवालों ने उसे पैसे देने से मना कर दिया. इससे नाराज राहुल ऊपर के कमरे में चला गया. जहां उसने खुद को फांसी लगा ली. उसने अपने पास एक सुसाइड नोट भी छोड़ा है. सुसाइड नोट में राहुल ने लिखा है कि चेतन को पावडर के पैसे देना है. वह पैसे मांग घर आने वाला है. मृतक के परिवार वालों का आरोप है कि नशे का कारोबार करने वाला युवक चेतन उसे पैसों के लिए परेशान कर रहा था.

आपके शहर से (इंदौर)

मध्य प्रदेश

मध्य प्रदेश

मामले की जांच में जुटी पुलिस
पुलिस ने युवक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस सुसाइड नोट में लिखे चेतन नाम के युवक की तलाश कर रही है. मृतक के परिवार वालों का कहना है चेतन मादक पदार्थ बेचता है. उसी ने राहुल को नशे का आदी बनाया. फिर राहुल पर पैसे मांगने का दबाव बना रहा था.

Tags: Drug mafia, Indore news, Indore News Update, Indore news. MP news, Madhya pradesh latest news, Madhya pradesh news, Madhya Pradesh News Updates, MP News Today, Suicide Case

Source link

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer