अरुण कुमार शर्मा
मुंगेर: जिला मुख्यालय से 50 किलोमीटर दूर तारापुर थाना क्षेत्र में दुष्कर्म की वारदात सामने आई है. जहां घर से मोमोज खाने निकली एक नाबालिग मैट्रिक की छात्रा के साथ 4 युवकों ने गैंगरेप की घिनौनी घटना को अंजाम दिया. घटना के विषय में बताया जा रहा है कि मैट्रिक की परीक्षा समाप्त होने के बाद बच्ची घर आई और शाम को यह कह कर घर से बाजार निकली कि वह बाजार मोमोज खाने जा रही है. जब देर रात तक नहीं लौटी तो परिजनों को चिंता सताने लगी और तब जाकर गुमशुदगी का मामला दर्ज कराने से संबंधित आवेदन तारापुर थाना में दिया. तारापुर के डीएसपी पंकज सिंह ने भी इस मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि मंगलवार की शाम के गायब होने से संबंधित आवेदन मिला था.
सुनसान इलाके में नाबालिग के साथ किया गया गैंगरेप
वहीं बुधवार की सुबह किसी ने परिजनों को सूचना दी कि उसकी बेटी एक सुनसान इलाके में बदहवास पड़ी है. जिसके बाद परिजनों उस स्थान पर पहुंचकर उसे घर लाया. परिजनों ने इस संबंध में बताया कि उनकी बच्ची ने बताया कि मोमोज खाने जाते समय चार लड़कों ने जबरन बाइक पर बिठाकर सुनसान इलाके में ले गए. सुनसान इलाके में ले जाकर बारी-बारी से चार लड़कों ने दुष्कर्म किया और वहीं छोड़कर बाइक से भाग गया. परिजनों से आवेदन प्राप्त होने के बाद तारापुर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दुष्कर्म करने वाले चार युवकों में से तीन को गिरफ्तार कर लिया.
स्पीडी ट्रायल चलाकर आरोपियों को दिलवाई जाएगी सजा
तारापुर के डीएसपी पंकज सिंह ने बताया कि परिजनों के द्वारा एक नाबालिग छात्रा के साथ चार युवकों द्वारा गैंगरेप करने का मामला दर्ज करवाया है. परिजनों के आवेदन के आलोक में नामजद में से तीन अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया है. एक अन्य फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
उन्होंने बताया कि इस तरह के घृणित अपराध को पुलिस गंभीरता से ले रही है और सभी आरोपियों पर स्पीडी ट्रायल चलाकर पोस्को एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई कर सजा दिलवाई जाएगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bihar News, Crime News, Gangrape, Munger news
FIRST PUBLISHED : February 22, 2023, 22:24 IST