Search
Close this search box.

Newly married woman dies in road accident first wedding anniversary celebrated just 17 days ago heart wrenching incident

हाइलाइट्स

टोंक के देवली इलाके में हुआ हादसा
5 फरवरी 2022 को ही हुई थी महिला की शादी
बाइक सवार को बचाने के चक्कर में हुआ हादसा

दौलत पारीक.

टोंक. राजस्थान के टोंक (Tonk) जिले में बुधवार को बड़ा सड़क हादसा (Big Road Accident) हो गया. यहां जयपुर-कोटा राष्ट्रीय राजमार्ग पर बासनी के समीप एक कार के पलट जाने से उसमें सवार 26 वर्षीय विवाहिता की मौत हो गई. हादसा एक बाइक सवार को बचाने के दौरान हुआ. हादसे में अकाल मौत का शिकार हुई महिला की शादी महज एक साल पहले हुई थी. बीते पांच फरवरी को उसने अपनी शादी की पहली सालगिरह मनाई थी. हादसे के बाद में महिला के पीहर और ससुराल में कोहराम मच गया.

पुलिस के अनुसार हादसे में मौत का शिकार हुई महिला का नाम सलोनी जैन पत्नी दीपक जैन है. यह दंपति झालावाड़ का रहने है. दीपक जैन दो दिन पहले अपने धर्म की बहन के परिवार में हुई शादी में शामिल होने के लिए पत्नी सलोनी को लेकर झालावाड़ से अजमेर आया था. बुधवार दोपहर को दोनों पति-पत्नी कार से वापस लौट रहे थे. रास्ते में दोनों ने अजमेर बाईपास पर नाना होटल पर चाय पी थी. इसके बाद में झालावाड़ के लिए रवाना हो गए. लेकिन टोंक जिले के देवली थाना इलाके में बासनी में मंदिर के समीप एक बाइक सवार को बचाने के चक्कर में दीपक की कार अनियंत्रित हो गई.

आपके शहर से (टोंक)

सलोनी के सिर में लगी थी गंभीर चोट
हादसे के बाद कार पलट गई. इससे सलोनी के सिर पर गंभीर चोट आई. दीपक के थोड़ी बहुत चोट आई. हादसे के बाद दीपक पत्नी सलोनी को पीछे आ रही अपने परिचित की कार में लेकर तत्काल देवली अस्पताल पहुंचा लेकिन डॉक्टर ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. डॉ. प्रतीक चौधरी ने बताया कि विवाहिता मृत ही लाई गई थी. सलोनी देवली के किराना व्यापारी निहालचंद सेठी की बड़ी बेटी चंदू की बहू थी. सूचना पर परिजन दौलत सेठी, संजय और सुनील सेठी यहां अस्पताल आए.

शादी की पहली वर्षगांठ के 17 दिन बाद हुई मौत
इस मामले में मृतका सलोनी के मामी ससुर दौलत सेठी ने पुलिस में रिपोर्ट दी है. पुलिस जांच में सामने आया सलोनी और दीपक की शादी एक साल पहले ही हुई थी. हाल ही में 5 फरवरी को दीपक और सलोनी ने शादी की पहली वर्षगांठ मनाई थी. उसके 17 दिन बाद ही सलोनी की मौत हो गई. हादसे के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

Tags: Big accident, Crime News, Rajasthan news, Tonk news

Source link

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer