हाइलाइट्स
टोंक के देवली इलाके में हुआ हादसा
5 फरवरी 2022 को ही हुई थी महिला की शादी
बाइक सवार को बचाने के चक्कर में हुआ हादसा
दौलत पारीक.
टोंक. राजस्थान के टोंक (Tonk) जिले में बुधवार को बड़ा सड़क हादसा (Big Road Accident) हो गया. यहां जयपुर-कोटा राष्ट्रीय राजमार्ग पर बासनी के समीप एक कार के पलट जाने से उसमें सवार 26 वर्षीय विवाहिता की मौत हो गई. हादसा एक बाइक सवार को बचाने के दौरान हुआ. हादसे में अकाल मौत का शिकार हुई महिला की शादी महज एक साल पहले हुई थी. बीते पांच फरवरी को उसने अपनी शादी की पहली सालगिरह मनाई थी. हादसे के बाद में महिला के पीहर और ससुराल में कोहराम मच गया.
पुलिस के अनुसार हादसे में मौत का शिकार हुई महिला का नाम सलोनी जैन पत्नी दीपक जैन है. यह दंपति झालावाड़ का रहने है. दीपक जैन दो दिन पहले अपने धर्म की बहन के परिवार में हुई शादी में शामिल होने के लिए पत्नी सलोनी को लेकर झालावाड़ से अजमेर आया था. बुधवार दोपहर को दोनों पति-पत्नी कार से वापस लौट रहे थे. रास्ते में दोनों ने अजमेर बाईपास पर नाना होटल पर चाय पी थी. इसके बाद में झालावाड़ के लिए रवाना हो गए. लेकिन टोंक जिले के देवली थाना इलाके में बासनी में मंदिर के समीप एक बाइक सवार को बचाने के चक्कर में दीपक की कार अनियंत्रित हो गई.
आपके शहर से (टोंक)
सलोनी के सिर में लगी थी गंभीर चोट
हादसे के बाद कार पलट गई. इससे सलोनी के सिर पर गंभीर चोट आई. दीपक के थोड़ी बहुत चोट आई. हादसे के बाद दीपक पत्नी सलोनी को पीछे आ रही अपने परिचित की कार में लेकर तत्काल देवली अस्पताल पहुंचा लेकिन डॉक्टर ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. डॉ. प्रतीक चौधरी ने बताया कि विवाहिता मृत ही लाई गई थी. सलोनी देवली के किराना व्यापारी निहालचंद सेठी की बड़ी बेटी चंदू की बहू थी. सूचना पर परिजन दौलत सेठी, संजय और सुनील सेठी यहां अस्पताल आए.
शादी की पहली वर्षगांठ के 17 दिन बाद हुई मौत
इस मामले में मृतका सलोनी के मामी ससुर दौलत सेठी ने पुलिस में रिपोर्ट दी है. पुलिस जांच में सामने आया सलोनी और दीपक की शादी एक साल पहले ही हुई थी. हाल ही में 5 फरवरी को दीपक और सलोनी ने शादी की पहली वर्षगांठ मनाई थी. उसके 17 दिन बाद ही सलोनी की मौत हो गई. हादसे के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Big accident, Crime News, Rajasthan news, Tonk news
FIRST PUBLISHED : February 22, 2023, 19:51 IST