रिपोर्ट- अरुण कुमार शर्मा
मुंगेर. जिले में वन विभाग के अधिकारियों ने शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत शीतला स्थान चौक के समीप छापेमारी कर काफी संख्या में खरगोश, कबूतर, विलायती चूहा, तोता, बत्तख आदि को जब्त किया है. दरअसल, वन विभाग की टीम को सूचना मिली कि अवैध तरीके से पशु पक्षियों को पिंजरे में बंद कर बेचा जा रहा है. वन विभाग की टीम ने छापेमारी कर पशु पक्षियों को बरामद करते हुए एक दुकानदार को भी गिरफ्तार किया है.
हालांकि इस दौरान शीतला स्थान चौक पर अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया.कुछ दुकानदार पिंजरे को छोड़कर फरार हो गए. हालांकि वाइल्डलाइफ प्रोटक्शन एक्ट के तहत पशु पक्षियों को पिंजरे में कैद कर बेचना दंडनीय अपराध है.
बगैर लाइसेंस और कागजात के किया जा रहा था कारोबार
मुंगेर के वन क्षेत्र अधिकारी सत्येन्द्र कुमार शर्मा ने बताया कि सूचना मिली थी की पशु पक्षी तस्करों द्वारा अवैध रूप से बिना किसी लाइसेंस या अन्य कागजातों के बिना चोरी छुपे प्रवासी पक्षियों का व्यापार किया जा रहा है. जिसके बार डीएफओ के निर्देश पर वन क्षेत्र पदाधिकारी मुंगेर एसके शर्मा और एसीएफ प्रतीक आनंद के नेतृत्व में वन विभाग के कर्मियों ने कोतवाली थाना से महज कुछ मीटर दूरी पर स्थित शीतला मंदिर चौक पर छापेमारी की. इस दौरान वहां तोता, बत्तख, कबूतर, खरगोश और बिलायती चूहा की बिक्री करने वाले दुकानदारों से काफी संख्या में पक्षियों और खरगोश को जब्त किया. अभियान के दौरान वहां मची अफरा-तफरी में कई दुकानदार पक्षियों का पिंजड़ा छोड़ कर फरार हो गए.
माइग्रेटेड बर्ड को पिंजरे में कैद कर रखना दंडनीय अपराध है
मुंगेर के वन क्षेत्र अधिकारी सत्येन्द्र कुमार शर्मा ने बताया किएक दुकानदार मो.अख्तर हुसैन को पकड़ कर वन विभाग की टीम कोतवाली पहुंची. जहां अख्तर हुसैन को पीआर बांड पर छोड़ दिया गया. जबकि जब्त 62 खरगोश, 02 बत्तख तथा कई दर्जन कबूतर और तोता को पिंजड़ा सहित वन विभाग कार्यालय परिसर में रखा गया है. वन क्षेत्र पदाधिकारी एसके शर्मा ने बताया कि किसी भी पक्षियों खासकर माइग्रेटी बर्ड को पिंजरा में बंद कर बिक्री करना दंडनीय अपराध है. इस संबंध में वाइल्ड लाइफ प्रोटेक्शन एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी. इस छापेमारी का मूलतः उद्देश्य प्रवासीय पक्षियों की तस्करी पर नकेल कसना है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bihar News, Munger news
FIRST PUBLISHED : February 23, 2023, 11:33 IST