रिपोर्ट : रवि पांडेय
वाराणसी. उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (BHU) में पढ़नेवाले मॉरीशस के छात्र को छेड़खानी के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. 23 फरवरी को पुलिस ने बीएचयू की महिला प्रोफेसर के साथ छेड़खानी के आरोप पर मॉरीशस के छात्र प्रशांत शर्मा चतुआह के खिलाफ धारा-354 के अंर्तगत मुकदमा दर्ज किया था. बता दें कि इस मामले में महिला आयोग ने भी संज्ञान लिया है.
दरअसल, बीएचयू कला संकाय की महिला प्रोफेसर ने छात्र प्रशांत शर्मा चातुआह पर छेड़खानी और मानसिक उत्पीड़न का आरोप लगाया. महिला प्रोफेसर ने बताया कि मॉरीशस का रहनेवाला आरोपी एमए फर्स्ट ईयर का छात्र है. छात्र महिला प्रोफेसर के साथ अलग-अलग तरीके से छेड़खानी करता था. कभी उनके केबिन में जाकर तो कभी रास्ते में रोककर. यही नहीं, यह छात्र व्हाट्सएप पर अश्लील मेसेजेस भी भेजा करता था. कई बार उसे समझाने की कोशिश की गई लेकिन वह नहीं माना. तब महिला प्रोफेसर ने बीएचयू प्रोक्टरीयल बोर्ड से लिखित शिकायत की. प्रोक्टरीयल बोर्ड ने प्रोफेसर की शिकायत लंका थाने को फॉरवर्ड की. जिसके बाद पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया.
आपके शहर से (वाराणसी)
Weather Alert: वाराणसी में गर्मी ने तोड़ा 40 साल पुराना रिकॉर्ड, वसंत गायब, फरवरी में ही मई-जून जैसे हाल
Varanasi Cancer Hospital News: मरीज के पेट से निकला 12 नवजात बच्चों के वजन का ट्यूमर, उड़ गए डॉक्टरों के होश, घंटों चला ऑपरेशन
Varanasi Crime: वाराणसी के टेंट सिटी की सुरक्षा में सेंध? 100 मीटर की दूरी पर गोलीकांड की वारदात, एक घायल
बनारस का वो योगी जो सूर्य की किरणों से करता था अद्भुत प्रयोग, मरी चिड़िया में फूंक दी थी जान
Varanasi: बीएचयू परिसर में हॉर्न बजाने वालों की अब खैर नहीं, गति सीमा भी निर्धारित
Kashi Vishwanath: ड्रेस कोड में दिखेंगे अर्चक, मंदिर न्यास ने लिया ये फैसला, जानें सब
गंगा महासभा ने काशी के टेंट सिटी और क्रूज पर जताई नाराजगी, धंसते घाटों पर जताई चिंता
बनारस के इस मंदिर में 400 साल से जल रही अखंड धूनी, अघोरियों के लिए खास है ये जगह
Holashtak 2023: काशी के ज्योतिष की सलाह मानें, आफतों से बचना है तो HOLI के 9 दिन पहले से न करें ये काम
Gold Price in Varanasi: होली से पहले सोना लुढ़का, चांदी में भी बड़ी गिरावट, फटाफट चेक करिए कीमत
आरोपी ने कबूला अपना जुर्म
मामला विदेशी मूल के छात्र का था. ऐसे में पुलिस भी मामले को लेकर सतर्कता बरत रही थी. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच करते हुए मॉरीशस के उच्चायोग को मामले की जानकारी दी. इधर पुलिस ने छात्र को 25 फरवरी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की. इस पूछताछ में छात्र ने एकतरफा प्यार की बात स्वीकारी. पुलिस ने व्हाट्सएप मेसेज भी चेक किए, जिसमें छात्र द्वारा महिला प्रोफेसर को अश्लील मेसेजेस भेजे जाने की पुष्टि हो गई. इन सब जांच में छात्र को आरोपी पाते हुए पुलिस ने 26 फरवरी को गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: BHU, Crime against women, Varanasi news
FIRST PUBLISHED : February 27, 2023, 10:05 IST