Mauritius student arrested for one sided love with bhu female professor

रिपोर्ट : रवि पांडेय

वाराणसी. उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (BHU) में पढ़नेवाले मॉरीशस के छात्र को छेड़खानी के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. 23 फरवरी को पुलिस ने बीएचयू की महिला प्रोफेसर के साथ छेड़खानी के आरोप पर मॉरीशस के छात्र प्रशांत शर्मा चतुआह के खिलाफ धारा-354 के अंर्तगत मुकदमा दर्ज किया था. बता दें कि इस मामले में महिला आयोग ने भी संज्ञान लिया है.

दरअसल, बीएचयू कला संकाय की महिला प्रोफेसर ने छात्र प्रशांत शर्मा चातुआह पर छेड़खानी और मानसिक उत्पीड़न का आरोप लगाया. महिला प्रोफेसर ने बताया कि मॉरीशस का रहनेवाला आरोपी एमए फर्स्ट ईयर का छात्र है. छात्र महिला प्रोफेसर के साथ अलग-अलग तरीके से छेड़खानी करता था. कभी उनके केबिन में जाकर तो कभी रास्ते में रोककर. यही नहीं, यह छात्र व्हाट्सएप पर अश्लील मेसेजेस भी भेजा करता था. कई बार उसे समझाने की कोशिश की गई लेकिन वह नहीं माना. तब महिला प्रोफेसर ने बीएचयू प्रोक्टरीयल बोर्ड से लिखित शिकायत की. प्रोक्टरीयल बोर्ड ने प्रोफेसर की शिकायत लंका थाने को फॉरवर्ड की. जिसके बाद पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया.

आपके शहर से (वाराणसी)

उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश

आरोपी ने कबूला अपना जुर्म

मामला विदेशी मूल के छात्र का था. ऐसे में पुलिस भी मामले को लेकर सतर्कता बरत रही थी. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच करते हुए मॉरीशस के उच्चायोग को मामले की जानकारी दी. इधर पुलिस ने छात्र को 25 फरवरी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की. इस पूछताछ में छात्र ने एकतरफा प्यार की बात स्वीकारी. पुलिस ने व्हाट्सएप मेसेज भी चेक किए, जिसमें छात्र द्वारा महिला प्रोफेसर को अश्लील मेसेजेस भेजे जाने की पुष्टि हो गई. इन सब जांच में छात्र को आरोपी पाते हुए पुलिस ने 26 फरवरी को गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया.

Tags: BHU, Crime against women, Varanasi news

Source link

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer