Brezza car thief gang busted by haridwar police

ओम प्रयास

हरिद्वार. उत्तराखंड के हरिद्वार में पुलिस ने वाहन चोरों के ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है, जिनके निशाने पर सिर्फ मारुति कंपनी की एक खास होती थी. यह गैंग सिर्फ नई ब्रेजा कारों को ही टारगेट कर उन्हें चुराता था. पुलिस ने एक शातिर चोर को चुराई गई ब्रेजा कार के साथ गिरफ्तार किया है. वहीं, इस गिरोह के तीन अन्य सदस्यों को उत्तर प्रदेश पुलिस ने धर दबोचा है.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, पिछले कुछ दिनों के दौरान उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में कई ब्रेजा गाड़ियां चोरी होने की वारदात सामने आई है. इसी महीने की एक तारीख को हरिद्वार के कनखल और पांच फरवरी को गंगनहर क्षेत्र से भी ब्रेजा कार चोरी होने की शिकायत मिली थी, जिसके बाद पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की.

हरिद्वार के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) अजय सिंह ने कार चोर गिरोह को पकड़ने के लिए टीम का गठन किया. टीम ने सही दिशा में अपनी जांच शुरू की और जल्द ही गैंग के एक सदस्य को गिरफ्तार करते हुए चुराई गई दो ब्रेजा कारों को बरामद किया.

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद का रहने वाला चांद मोहम्मद है. उसे गंगनहर से चुराई गई कार के साथ पकड़ा गया है. सूत्रों के मुताबिक वाहन चोरों को ब्रेजा कार पसंद थी, इसलिए वो सिर्फ नई ब्रेजा गाड़ियों पर हाथ साफ करते थे. शातिर चोर गिरोह चुराई गई गाड़ियों पर फर्जी नंबर प्लेट लगा कर उनका इस्तेमाल कर रहे थे.

पुलिस को इस वाहन चोर गिरोह के तीन और सदस्यों के होने का पता चला, जिन्हें यूपी की हापुड़ पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर लिया था. हरिद्वार पुलिस इन तीनों को वारंट बी पर हरिद्वार लाने की तैयारी कर रही है. यह तीनों आरोपी भी गाजियाबाद के रहने वाले हैं.

Tags: Crime News, Ghaziabad News, Haridwar news, Maruti Suzuki, Uttarakhand news

Source link

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer