यूपी के अमेठी जिला में पुलिस-प्रशासन का कोई खौफ नजर नहीं आ रहा है. बेखौफ मनचले जब चाहे जिसके साथ छेड़खानी की वारदात को अंजाम दे रहे है..सामान लेने बाजार गई किशोरी से मनचले ने बीच सड़क छेड़छाड़ शुरू कर दी. मनचले युवक ने पहले को किशोरी का पीछा किया. इसके बाद मोबाइल देने की कोशिश की, वहीं इंकार करने पर छेड़छाड़ करने लगा.
