Crime News :अवैध संबंधों का खौफनाक अंजाम ,हत्या या आत्महत्या में उलझी गुत्थी,शव को जलाने किया गया प्रयास

जमशेदपुर. जमशेदपुर के परसुडीह थाना अंतर्गत बारीगोड़ा गायत्री नगर में टेल्को खरंगाझार निवासी 46 वर्षीय सुबोध कुमार का शव पाया गया. सुबोध का शव फंदे से लटका हुआ बरामद हुआ है. उसके शरीर में चोट के निशान थे और आंख भी फोड़ दिया गया था . साक्ष्य छुपाने के लिए शव को जलाने का प्रयास किया गया है. शव काफी दिन पुराना बताया जा रहा है. कमरे से बदबू आने के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

सुबोध टेल्को खरंगाझार स्थित राधिका नगर का निवासी था . स्थानीय लोगों के अनुसार सुबोध दो माह से गायत्रीनगर में धन सिंह के घर पर किराए के मकान पर राहत था . वहां उसके साथ एक महिला भी रहती थी. सुबोध रात को घर आता औऱ सुबह होते ही घर से चला जाता था . बीते कुछ दिनों से बस्ती के लोगों को बदबू आ रही थी.अवैध संबंध में हत्या की आशंका जताई जा रही है.

विभिन्न पहलुओं पर पुलिस कर रही जांच
बस्ती के लोगों ने पाया कि सुबोध की बाइक भी घर के बाहर खड़ी है और कमरा बाहर से बंद है. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना पाकर पुलिस पहुंची और कमरे का दरवाजा तोड़ा तो अंदर से सुबोध का शव पाया गया. जानकारी देते हुए थाना प्रभारी राम कुमार वर्मा ने बताया कि यह हत्या है या आत्महत्या इसकी जांच की जा रही है. शव को जलाने का भी प्रयास किया गया है. प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि घर में एक महिला भी रहती थी जो फरार चल रही है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|

FIRST PUBLISHED : March 07, 2023, 15:19 IST

Source link

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer