Search
Close this search box.

DMCH अधीक्षक के लिखित आश्वसन पर MSU ने खतम किया धरना।

न्यूज4बिहार : विदित हो की मिथिला स्टूडेंट यूनियन के पूर्व जिला अध्यक्ष अभिषेक कुमार झा के नेत्वृत में कल दिनांक 26/05/2023 से मिथिला स्टूडेंट यूनियन द्वारा DMCH रक्त अधिकोष के अधीक्षक के अकर्मण्यता व गैर जिम्मेदाराना कार्य पद्धति के विरुद्ध DMCH रक्त अधिकोष मे अनिश्चितकालीन धरना पर शांतिपूर्ण तरीके से अनावरत किया जा रहा था, जिसमें उनकी मुख्य माँग DMCH रक्त अधिकोष के अधीक्षक का अकर्मण्यता व गैर जिम्मेदाराना कार्यशैली को देखते हुए उनकी बर्खास्तगी की थी वहीं MSU द्वारा रक्त अधिकोष के 1कर्मचारियों के द्वारा मरीज के परिजनों के साथ दुर्व्यवहार किये जाने के कारण बंधक भी बना कर रखा गया था। अगले दिन (दिनांक 27/05/2023) को DMCH अधीक्षक महोदया व DMCH प्रिंसिपल द्वारा MSU को उनके सभी माँगो के ऊपर सकारात्मक पहल हेतु लिखित आश्वसन देकर धरना को समाप्त किया गया। वार्ता के दौरान मौके पर सहायक बेंता थाना की प्रभारी लवली सिंह भी अपने दल बल के संग मौजूद थी।। पूर्व जिला अध्यक्ष अभिषेक कुमार झा व नीरज क्रांतिकारी ने बताया की अगर DMCH प्रशासन द्वारा दिये गए उक्त समय पर सकारात्मक पहल नहीं होती है तो आने वाले दिनों मे मिथिला स्टूडेंट यूनियन द्वारा इससे भी उग्र आंदोलन किया जायेगा। मौके पर MSU के राष्ट्रिय आईटी सेल प्रभारी उदय नारायण झा, सुधांशु झा, अनिश चौधरी, मानस राज, प्रसून मैथिल, रणवीर इत्यादि मौजूद थे।।

Leave a Comment