विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला को लेकर जिलाधिकारी, डीआईजी ,एसएसपी ने किया निरीक्षण।

डीआईजी,जिलाधिकारी एसएसपी ने श्रावणी मेला के उद्घाटन को लेकर विभाग के अधिकारीयों के साथ उद्घाटन स्थल एंव कच्ची कांवडिया पथ का किया निरक्षण।

भागलपुर से रूपेश कुमार राज की रिपोर्ट

भागलपुर : सुलतानगंज के अजगैबीनाथ धाम मे विश्व प्रसिद्धि श्रावणी मेला का उद्घाटन 14 जुलाई को होना हैं ।इसको लेकर डीआईजी विवेकानंद, डीएम सुब्रत कुमार सेन, एसएसपी बाबूराम के अलावे जिला एंव प्रखंड के अधिकारियों के साथ जहाज गंगा घाट मे बने नमामि गंगे घाट का निरक्षण कर उदघाटन स्थल का मुआइना किया।साथ ही अजगैबीनाथ गंगा घाट मे बने बेरिकेटिंग कि व्यवस्था एंव बाढ नियंत्रण द्वारा गंगा घाट मे दिये जा रहे बोरा में बालु भर जिओ बैंग का भी निरक्षण करते हुये सभी अधिकारीयों को जल्द कार्य पुर्ण करने का निर्देश देते हुए गंगा घाट को समतल करने का भी निर्देश सभी अधिकारीयों को दिये।साथ ही कच्ची कांवडिया पथ का भी निरक्षण कर कांवडिया पथ मे कार्य जल्द पुर्ण करने का निर्देश दिये ।इस दौरान डीआईजी विवेकानंद जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन एसएसपी बाबूराम, डीएसपी गौरव कुमार, एडीएम शिव कुमार शैब,डीडीसी प्रतिभा रानी, एसडीओ धनंजय कुमार, सिविल सर्जन उमेश शर्मा के अलावे कई पदाधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer