न्यूज4बिहार/सारण:मढौरा थाना क्षेत्र के खरौनी और लालापुर गांव के रहने वाले पांच लोगों की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई है । इसमें लालापुर निवासी 16 वर्षीय विक्की महतो की मौत भी शामिल है। बुधवार और गुरुवार को लालापुर निवासी विक्की महतो के ही परिवार के सदस्य रंगीला महतो उर्फ सुरेंद्र महतो और रमेश महतो की मौत हो गई। उक्त दोनों लोग अपने परिवार के कमाऊ सदस्य थे और इन्हीं की कमाई से पूरे परिवार का भरण पोषण होता था। उक्त दोनों के निधन के बाद अब इस परिवार में कोई कमाऊ सदस्य नहीं बचा है। जिस कारण घर की महिलाएं और बच्चों के सामने घर चलाने की समस्या खड़ी हो गई है। इस संदिग्ध मौत के बाद यह परिवार पूरी तरह से उजर चुका है। उधर खरौनी निवासी विक्रम राज और छोटे साह नामक दो अन्य व्यक्ति की भी संदिग्ध अवस्था मे मौत हो गई है। उक्त सभी मृतकों के परिजन उनके शवो का पोस्टमार्टम कराए बगैर ही स्थानीय श्मशान घाटों पर दाह संस्कार कर चुके हैं।
