सारण के अभिषेक ने देश में 45वां रैक ला कर बिहार का नाम किया रौशन

छपरा : शिक्षा के क्षेत्र में बिहार के छात्र शुरू से अपने परचम को लहराते आए है । इस कड़ी में एक और नाम जुड़ गया। बुधवार को सारण जिले के खैरा थाना क्षेत्र के खैरा गांव निवासी अभिषेक गौतम ने गेट की परीक्षा में पूरे भारत में 45वां रैंक लाकर के अपने अपने राज्य बिहार का नाम रौशन किया है।

गौरतलब है कि सारण जिले के खैरा थाना के खैरा गांव निवासी राकेश कुमार उपाध्याय के पुत्र अभिषेक गौतम ने गेट द्वारा जारी किया गया रिजल्ट में पूरे भारत में 45वां रैंक प्राप्त कर अपने गांव, जिले सहित पूरे बिहार के नाम को रोशन किया है।इस परीक्षा में अभिषेक को गेट के द्वारा 787 स्कोर प्राप्त हुआ है। इस बाबत अभिषेक गौतम ने बताया कि मेरे पढ़ाई के पीछे मेरे माता-पिता, घर के सदस्यों, गुरुजनों एवं मित्रों का काफी सहयोग रहा है। युवाओं के लिए उन्होंने संदेश दिया कि जिंदगी में सफलता पाने के लिए कोई शॉर्टकट रास्ता नहीं होता इसके लिए कठिन परिश्रम करने होते हैं । बताते चलें कि अभिषेक गौतम अभी बीएचयू से एमटेक कर रहे हैं।

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer