अमनौर(सारण)पटना से चलकर तरैया जाने के दैरान पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह का उनके चेहते कार्यकर्ताओ ने अमनौर बाईपास पथ के पास किया भव्य स्वागत किया ।गुरुवार को धर्मपुर जाफर पंचायत के सरपँच रणधीर कुमार व समाजसेवी मयंक कुमार सिंह के नेतृत्व में युवाओं ने जोश खरोश के साथ फूल माला पहनाकर श्री सिंह का स्वागत किया।बिहार के मुख्यमंत्री कैसा हो आरसीपी सिंह जैसा हो का नारा खूब लगा ।इसके बाद इनका काफिला सूरज सावरिया आई टी आई पहुँचा ,वहा भी इनके कार्यकर्ताओ ने अंगवस्त्र तथा फूल माला से स्वागत किया। श्री सिंह आई टी आई परिसर में जुटे एक एक कार्यकर्ताओ से मिले। इस दौरान इन्होंने बिहार सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि अब तो देखिए रहे है की बिहार में क्या क्या हो रहा है।जिस प्रकार से बिहार की राजनीतिक परिवेश दिख रहा है जल्द ही जदयू राजद में विलय कर जाएगी ।क्या आप बीजेपी में शामिल होंगे इस सवाल पर उन्होंने कहा कि मैं क्षेत्र भ्रमण में हूँ कार्यकर्ताओ से मिल रहा हूँ ।कार्यकर्ताओ की जैसी सलाह होगी,वैसा निर्णय लिया जाएगा । इस मौके पर आई टी आई के निदेशक पप्पू कुमार,मनीष सिंह,विशाल कुमार,अभिषेक सिंह,गुड्डू महतो,दीपक महतो,पंकज तिवारी,श्याम तिवारी,सत्येंद्र राय समेत सैकड़ो युवा शामिल थे ।
