Search
Close this search box.

बालू व्यवसायियों पर जिला प्रशासन ने की करवाई।

न्यूज4बिहार :छपरा मुफस्सिल थाना क्षेत्र के न्यू बाईपास फोरलेन पर मेथवलिया चौक कि रास्ते जितने भी अवैध बालू लेकर ट्रक और ट्रैक्टर जा रहे थे उन्हें आज अहले सुबह जिला प्रशासन की पूरी टीम जिसने एमबीआई खनन सहित जिलाधिकारी और तमाम पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में छापामारी किया गया जिसमें कई ट्रैक्टर और ट्रक को बालू लदे जप्त कर लिया गया उन पर जुर्माने काटे गए वही वाहन चालक को भी गिरफ्तार किया गया बालू व्यवसाई का कहना है कि जिला प्रशासन के द्वारा जप्त बालों की नीलामी कर दी गई है लेकिन अभी तक उसका चालान उपलब्ध नहीं किया गया है जिसके कारण बालू की खरीद व बिक्री बंद है जब जिला प्रशासन के द्वारा उसकी नीलामी कर दी गई है तो क्यों अब तक उसकी चालान की उपलब्धता नहीं कराई गई जिससे पुलिस शहर में बालों को लेकर के त्राहिमाम हो रहा है कितने मकान और सर के सरकार की योजनाएं गली नली सभी बाधित हो रहे हैं लेकिन इस पर जिला प्रशासन या बालू खनन मंत्री अब तक किसी प्रकार का निर्देश जारी नहीं किए जिससे बालू व्यवसाई में मायूसी है सत्ता परिवर्तन होते ही बालू व्यवसाय की एक उम्मीद जगी थी की बालू को लेकर कुछ अच्छे आदेश आएंगे और तमाम गरीब परिवार की रोजी रोटी है सही ढंग से चल पाएंगे लेकिन लगातार जिला प्रशासन की कार्रवाई सब की नींद उड़ा दी है वाहन मालिकों का कहना है कि इस तरह की लगातार कार्रवाई के कारण वाहन के किस्ती भी हम लोग नहीं चुका पा रहे हैं जल्द सरकार इस पर कुछ निर्णय नहीं लेती है तो गरीब परिवार भूखे मरने के कगार पर आ जाएंगे फिलहाल परिवहन निरीक्षण पदाधिकारी संतोष कुमार के द्वारा बताया गया कि लगातार अवैध बालू को लेकर करवाई की जा रही है नदी में ज्यादा पानी भरा हुआ है जिसके कारण नाव पर करवाई करने में परेशानी हो रही है जिसके कारण बालू का अवैध खनन नाव के द्वारा आसानी से हो रहा है फिर भी जिला प्रशासन के द्वारा लगातार नजर बनाए हुए हैं और जल्द उन पर भी कार्रवाई करने की योजना बना रही है।

Leave a Comment