Search
Close this search box.

अमनौर विधायक ने किया छठ घाट एवं ग्रामीण सड़क का शिलान्यास

अमनौर(सारण)प्रखण्ड के  अमनौर भेल्दी मुख्यमार्ग से जुड़ने वाली धरहरा पंचायत अवस्थित ग्रामीण सड़क  का अमनौर बिधायक कृष्ण कुमार सिंह उर्फ मंटू सिंह ने विधिवत शुभारम्भ किया।मुख्यमंत्री ग्राम सड़क संपर्क योजना से लाखों की लागत से बननेवाली यह सड़क विश्वकर्मा मंदिर  से विकास भवन होते हुए  असर्फी साह के घर तक लगभग आधा किलोमीटर पीसीसी सड़क का निर्माण किया जाना है।लगभग चालीस लाख से अधिक की लागत से सड़क निर्माण होने की बात कही गई है। इस दौरान उसने शेखपुरा महादलित बस्ती स्थित मही नदी किनारे मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना के तहत लाखों की लागत से छठ  घाट  बनाने को लेकर शिलान्यास किया।इस दौरान बिधायक कृष्ण कुमार मंटू ने कहा कि विधान सभा क्षेत्र के कोई ऐसा गांव नही होगा जहा,सड़क बिजली के क्षेत्र में मैंने बिकास कार्य नही किया,एनडीए की सरकार का पहचान बिकास ही है।सरकार द्वारा चलाया जा रहा बिभिन्न योजना जन मानस में जमीन पर दिख रहा है,लोग लाभानिवत हो रहे है।

बिधायक ने कहा क्षेत्र के हर  गाव -गली सभी जरूरी सुविधाओं से लैश होगा । जनता के बीच रहकर हमने हर तबके के लोगों की समस्याओं का समाधान और उनके क्षेत्र का विकास करने का काम किया है । इस दौरान  धरहारा मुखिया पति दिलीप सिंह ,संवेदक मनोज कुमार सिंह ,
मुखिया पति दिलीप सिंह,बसंत सिंह,जदयू नेता पवन सिंह, पैक्स अध्यक्ष गणेश सिंह , पूर्व जिला पार्षद आशुतोष सिंह ,सरपंच पति मनोज सिंह, , बूलेट सिंह , मुकेश सिंह , नीलमणि यादव ,भोला मियां, आदि शामिल है।

Leave a Comment