बाबा साहेब के सच्चे अनुयाई हैं लालू प्रसाद यादव – मंत्री जितेंद्र कुमार राय।

  न्यूज4बिहार| इसुआपुर : देश रत्न बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के सच्चे अनुयाई हैं लालू प्रसाद यादव। बाबा साहेब के शिक्षित बनो, संघर्ष करो, संगठित बनो के नारों को आत्मसात किया है हमारे सुप्रीमो लालू जी ने। ये बातें मंगलवार को डटरा पुरसौली पंचायत भवन में प्रखंड स्तरीय अंबेडकर परिचर्चा में बतौर मुख्य अतिथि बिहार सरकार के युवा एवं कला संस्कृति मंत्री सह मढ़ौरा विधायक जितेंद्र राय ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने लालू यादव के संघर्षमय जीवन की चर्चा करते हुए कहा कि एक गरीब परिवार में जन्मे लालू जी ने उच्च शिक्षा ग्रहण की। समाज सेवा करते हुए राजनीति में भी लाठियां खाई, संघर्ष किया। वहीं समाज के दबे, कुचले, उपेक्षित वर्गों को सम्मान देकर उन्हें संगठित करने का काम किया। जो बाबा साहेब के आदर्शों का अनुकरण है।

उन्होंने केंद्र सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहां कि वोट की राजनीति के लिए विकास की बात करने की बजाय भाजपा धर्म व संप्रदाय के नाम पर वोट लेना चाहती है। जिसे जनता समझ चुकी है। जिसे आगामी लोकसभा चुनाव में जनता मुंहतोड़ जवाब देगी। मोदी सरकार सरकारी विभागों का निजीकरण कर आरक्षण को समाप्त करने की साजिश रच रही है। हमें संगठित होकर संविधान बचाओ अभियान में लालू-तेजस्वी की लड़ाई को मजबूती देनी होगी। आरजेडी के प्रखंड अध्यक्ष असगर अली की अध्यक्षता में परिचर्चा को राजद के जिला अध्यक्ष सुनील राय, राजद के जिला महामंत्री सह स्थानीय मुखिया अजय राय, प्रखंड मुखिया संघ के अध्यक्ष युवा राजद नेता मिथिलेश राय, पूर्व जिला पार्षद सह पंचायती राज प्रकोष्ठ के अध्य्क्ष चन्देश्वर राय,मुखिया प्रतिनिधि पनालाल राय,रोहित सिंह कुशवाहा,अशोक राय ,रामबाबू राय,प्रखण्ड आत्मा अध्यक्ष बिजय राय आदि ने संबोधित किया।

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer