
ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट टीम
Women’s T20 World Cup Final: महिला टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबला खेला गया। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका को 19 रन से दिया। इस मैच में मिली जीत के बाद ऑस्ट्रेलिया ने छठी बार टी20 वर्ल्ड कप ट्रॉफी अपने नाम कर लिया है। ऑस्ट्रेलिया ने साल 2010, 2012, 2014, 2018, 2020 और अब 2023 में टी20 वर्ल्ड कप जीत लिया है। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अपने जीत के इस लय को बरकरार रखते हुए दूसरी बार टी20 वर्ल्ड कप ट्रॉफी की हैट्रिक लगाई है। वह ऐसा करने वाली दुनिया की पहली टीम है। आज तक किसी भी टीम ने एक भी बार लगातार तीन बार टी20 वर्ल्ड कप नहीं जीता है। वहीं ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम ने यह कारनामा दूसरी बार दोहराया है।
कैसा रहा मैच का हाल
ऑसट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच खेले गए इस फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया था। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 6 विकेट के नुकसान पर 156 रन बनाए। 157 रनों का पीछा कर रही साउथ अफ्रीका की महिला टीम 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 137 रन ही बना सकी और ऑस्ट्रेलिया ने मैच जीत यह खिताब अपने नाम कर लिया। ऑस्ट्रेलिया की तरह से इस मैच में सलामी बल्लेबाज बेथ मूनी ने 53 गेंदों पर शानदार 74 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 9 चौके और एक छक्का भी लगाया। उनकी इस पारी के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया।
(To be Updated…)